boltBREAKING NEWS

विधानसभा चुनाव 2023 : 3 को 57 टेबलों पर खुलेगी 984 ईवीएम, तैयारियों में जुटा प्रशासन

विधानसभा चुनाव 2023 : 3 को 57 टेबलों पर खुलेगी 984 ईवीएम, तैयारियों में जुटा प्रशासन

राजसमंद विधानसभा चुनाव के तहत जिले की चारों विधानसभा सीटों की मतगणना 57 टेबलों पर होगी। इन टेबलों पर चारों विधानसभा की 984 ईवीएम मशीनें खोली जाएगी। मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शहर के बालकृष्ण विद्या मंदिर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार राजसमंद, नाथद्वारा और भीम विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 15-15 टेबलें लगाई जाएगी। इसमें 12 ईवीएम मशीनें खोलने के लिए, एक-एक सर्विस वोट गिनने और एक-एक टेबल बेलेट पेपर गिनने के लिए लगाई जाएगी। इसी प्रकार कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 ईवीएम की टेबल, एक सर्विस वोटस और एक पोस्टल बेलेट मतगणना के लिए टेबल लगाई जाएगी। स्कूल के कमरा नम्बर 26 में भीम, 54 में कुंभलगढ़, राजसमंद की 14 और नाथद्वारा की 7 नम्बर कमरे में मतगणना होगी। भीम में 262, कुंभलगढ़ में 242, राजसमंद में 243 और नाथद्वारा में 237 ईवीएम मतदान के लिए उपयोग में ली गई है। मतगणना के लिए लगाए गए कार्मिकों का आगामी एक और 2 दिसम्बर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया। निर्वाचन विभाग के जानकारों के अनुसार चारों विधानसभा की दोपहर एक बजे तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

 

कड़ी सुरक्षा में रखी ईवीएम, हथियार बंद जवान दे रहे पहरा
विधानसभा चुनाव का मतदान सम्पन्न होने के बाद भीम, कुंभलगढ़, नाथद्वारा और राजसमंद की ईवीएम मशीनें जिला मुख्यालय स्थित बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्ट्रॉग रूप में रखी गई है। ईवीएम की सुरक्षा व्यस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में लगे हथियारबद्ध सुरक्षा जवान 24 घंटे पहरा दे रहे हैं, साथ ही हर जगह सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं।